SSC GD जॉब क्या है?।। सैलरी क्या है? ।। एसएससी जीडी की पूरी जानकारी
SSC GD Kya hai? – What is SSC GD
एसएससी जीडी सम्पूर्ण भारत में होने वाली सरकारी परीक्षा है। जिसके द्वारा एसएससी विभिन्न विभागों जैसे सीआरपीएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ आदि पदों के लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती आयोजित करता है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं तय की गयी है।
SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित test , शारीरिक दक्षता , शारीरिक मानक परीक्षा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।
एसएससी जीडी में कौन सी नौकरी मिलती है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल की जॉब प्रोफाइल 2022 | SSC GD Constable Job Profile 2022
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force -BSF))
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force - CISF)
सशस्त्र सीमा बल (sashastra seema force-SSF)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police-ITBP)
एसएससी जीडी के लिए क्या योग्यता चाहिए?
SSC GD Education Qualification
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है अगर आप दसवीं कक्षा पास हैं तो आप आसानी से एसएससी जीडी भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं अप्लाई कर सकते हैं अगर आप अभी दसवीं क्लास में पढ़ रहे हैं तो आप इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
SSC GD की परीक्षा कैसे होती है?
SSC GD Constable Exam Pattern
परीक्षा की अवधि 1 घंटे 30 मिनट या 90 मिनट की होती है।
परीक्षा ऑनलाइन होती है।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है।
इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।
SSC GD सैलरी क्या है?
SSC GD Constable का प्रारंभिक वेतन 21,700 रुपये है और मूल वेतन के रूप में उम्मीदवारों को प्रति माह 23,527 रुपये मिलता है, SSC GD कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 तक है, इसके अलावा भत्ते आदि जोड़कर यह सैलरी और भी ज्यादा हो जाती है।
ssc gd के लिए आयु सीमा क्या हैं ?
एसएससी जीडी के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए । ऊपरी या न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम या ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।
एसएससी जीडी की हाइट कितनी है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता - शारीरिक मानदंड
न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता इस प्रकार है: पुरुष: 170 सेमी । महिला: 157 सेमी ।
एसएससी जीडी में कितनी दौड़ होती है?
इस दौड़ में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
एसएससी जीडी 2022 में कितने पद हैं?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 24369 पदों पर जारी किया गया है। इसमें बीएसएफ के 10497 पद, सीआईएसएफ के 100 पद, सीआरपीएफ के 8911 पद, एसएसबी के 1284 पद, आईटीबीपी के 1613 पद, असम राइफल के 1697 पद, एसएसएफ के 103 पद रखे गए हैं।
टिप्पणियाँ