Skip to main content

Shah Rukh Khan के साथ फिल्म बनाएंगे Animal डायरेक्टर, संदीप रेड्डी वांगा ने इस जॉनर की स्क्रिप्ट की तैयार?

 Shah Rukh Khan के साथ फिल्म बनाएंगे Animal डायरेक्टर, संदीप रेड्डी वांगा ने इस जॉनर की स्क्रिप्ट की तैयार?





#Sandeep_Reddy_Vanga 

#Shah_Rukh _Khan

साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संदीप एनिमल (Animal) के प्रमोशन में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच संदीप रेड्डी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।


शाहिद कपूर संग 'कबीर सिंह' जैसी धमाकेदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का नाम इस समय 'एनिमल' मूवी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। संदीप इन दिनों रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।


इस दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर खुलकर बात की है। फिल्ममेकर ने बताया है कि उनकी इच्छा कि वह भविष्य में किंग खान के साथ एक मूवी बनाना चाहते हैं।


शाह रुख खान के साथ काम करना चाहते हैं संदीप

साउथ सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें संदीप रेड्डी वांगा का नाम जरूर शामिल होगा। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर 'अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह' की सफलता के दम पर संदीप ने अपनी खास पहचान बनाई है।


अब निर्देशक ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' पर दांव खेला है। हाल ही में एनिमल के प्रमोशन के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाह रुख खान को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है- ''कुछ दिन पहले शाह रुख खान से मेरी मुलाकात हुई। मैं उनके सामने ज्यादा कुछ नहीं बोल सका, बस मैंने इतना कहा की सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।




एक फिल्ममेकर के तौर पर हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है, उस लिहाज से मैं भी शाह रुख के साथ फिल्म बनाने की इच्छा रखता हूं और मैं चाहूंगा की आने वाले दिनों शायद ऐसा हो।'' इस तरह से एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'डंकी' एक्टर शाह रुख खान को लेकर बड़ी बात कही है।


संदीप के पास इस जॉनर की फिल्म


इस इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने इस बात की जानकारी भी दी है कि उनके पास एक नई स्क्रिप्ट भी रेडी है। दरअसल संदीप ने बताया है कि उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार कर लिया है। हालांकि उसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी जाएगी।


ऐसे में अब ये कयास भी लग रहे हैं कि संदीप रेड्डी वांगा इस मूवी को लेकर शायद शाह रुख खान के नाम पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

rajasthan map

  rajasthan map rajasthan map : blank rajasthan map rajasthan map pdf : rajasthan map image rajasthan map hindi : district rajasthan map rajasthan map with districts : rajasthan map hd rajasthan map political : rajasthan map blank rajasthan map अंग्रेजी में : rajasthan map इन हिंदी rajasthan map blank rajasthan map rajasthan map image   rajasthan map hindi district rajasthan map rajasthan map with districts rajasthan map hd   rajasthan map political rajasthan map blank rajasthan map अंग्रेजी में rajasthan map इन हिंदी

current gk 2022 hindi PDF ।। daily current affairs 2022 hindi PDF

  current affairs 2022 in hindi PDF daily current affairs 2022 in hindi PDF

राजस्थान रत्न’ पुरस्कार - 2022 से सम्मानित व्यक्ति

  ‘राजस्थान रत्न’ पुरस्कार - 2022 से सम्मानित व्यक्ति  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट व असाधारण कार्यों से देश विदेश में राजस्थान को गौरवान्वित करने वाली 6 विभूतियों को राजस्थान रत्न पुरस्कार - 2022 से नवाजा है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति :- न्याय के क्षेत्र से :- न्यायधीश दलवीर भंडारी (अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त) आरएम लोढ़ा (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश)  उद्योग के क्षेत्र से :- अनिल अग्रवाल (वेदान्ता ग्रुप के चेयरमेन) एलएन मित्तल (आर्सेनल मित्तल के चेयरमेन) कला के क्षेत्र से :- केसी मालू (प्रसिद्ध निर्माता)  शीन काफ निजाम (प्रसिद्ध उर्दू शायर)  Note :- राजधानी जयपुर में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में इन सभी को प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेन्टो व एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। ‘राजस्थान रत्न’ पुरस्कार ● जिस प्रकार भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न पुरस्कार’ है। उसी प्रकार राजस्थान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘राजस्थान रत्न पुरस्कार’ है। ● ‘राजस्थान रत्न पुरस्कार’, राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्